सोनम वांगचुक ये वो activist है जिनके ऊपर थ्री इडियट्स फिल्म बनी है. सोनम लदाख के पर्यावरण को बचाने के लिए काफी वक़्त से काम कर रहे है. अब उन्होने लद्दाख के ग्लेशियर को बचाने की मुहीम शुरू की है. जिसके चलते उन्होंने पांच दिनों का अनशन शुरू किया है. लेकिन उन्होंने अब आरोप लगाया है की उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. सोनम वांगचुक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लद्दाख प्रशसन और वहां के LG पर काफी गंभीर आरोप लगाए है.
उन्होंने आरोप लगाया कि लद्दाख अंधेर नगरी हो गई है। सोनम ने डर जाहिर किया कि जो हालात हैं, उससे आने वाले समय में लेह-लद्दाक के लोग आतंक की राह पकड़ सकते हैं.
#SonamWangchuk #Ladakh #HouseArrest #LG #ClimateCrisis #LadakhPolice #NarendraModi #BJP #ClimateActivist #GlobalWarming #ClimateChange #Activist #HWNews